गुटबाजी के बाद दो धड़ों में बंटी कमेटी

हरिपुर (कांगड़ा)। बाबा धुड़ू छिंज के आयोजन स्थल को लेकर हुए विवाद के कारण बने दोनों गुटों ने मेला अलग-अलग स्थानों पर करवाया। एक मेला कमेटी ने मेला सूखा तालाब में करवाया तो दूसरी कमेटी ने हरिपुर मैदान में। इस विवाद का फायदा पहलवानों ने खूब उठाया। जो पहलवान एक जगह की कुश्ती में हार जाता तो वह दूसरे स्थल पर दंगल में किस्मत अजमाने पहुंच जाता।
ऐतिहासिक सूखा तालाब में छिंज मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिप सदस्य कमलेश कुमारी ने किया। इसमें ग्राम पंचायत उपप्रधान संदीप शर्मा, मेला कमेटी अध्यक्ष प्रकाश चंद, उपाध्यक्ष विजय कुमार, मक्खन लाल, रूप लाल, मेहर चंद, गोविंद शर्मा उपस्थित रहे। मेले में करीब चार दर्जन से अधिक पहलवानों ने हिस्सा लिया। विजेता पहलवान सोनी जालंधर को 3100 रुपए और उपविजेता प्रवीण पठानकोट को 2100 रुपये का नगद इनाम दिया गया। हरिपुर मैदान में दूसरे मेले का शुभारंभ बीडीसी सदस्य प्रिंस कुमार ने किया। मेले में विजेता पहलवान सुखा पठानकोट को 5100 रुपये और उपविजेता मंगू पहलवान को 4100 रुपये की राशि दी गई। इस मौके पर मेला कमेटी प्रधान सुभाष महाजन, व्यापार मंडल प्रधान देसराज, ग्राम पंचायत प्रधान प्रवीण कुमार मौजूद रहे। ग्राम पंचायत प्रधान प्रवीण कुमार का कहना है कि बेहतर सुविधा और खुला स्थान होने के कारण मेला मैदान में करवाया गया। उपप्रधान संदीप शर्मा ने बताया कि ऐतिहासिक स्थान होने के कारण मेला सूखा तालाब में करवाया गया।

Related posts