गिरफ्तारी से दो दिन पहले श्रीसंथ विंदू से मिला था

गिरफ्तारी से दो दिन पहले श्रीसंथ विंदू से मिला था

नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में सूत्रों के हवाले से एक और अहम खबर सामने आई है वो ये है कि गिरफ्तारी से पहले श्रीसंथ खुद विंदू दारा सिंह से मिला था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस के पास इन दोनों की मुलाकात के सीसीटीवी फुटेज मौजूद हैं।

इस मामले में लगातार पुलिस खुलासे कर रही है। उधर श्रीसंथ, चंदीला और चव्हाण को अदालत ने हिरासत में भेज दिया है। चव्हाण पर आज कोर्ट में सुनवाई थी लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

स्पॉट फिक्सिंग में लगातार बड़ी बड़ी हस्तियों के नाम सामने आने से मामला काफी उलझता जा रहा है। पहले विंदू दारा सिंह ने बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद गुरूनाथ मयप्पन का नाम स्पॉट फिक्सिंग मामले में लिया था उसके बाद वो अपने बयान से पलट गए थे।

Related posts