गाड़ी को पास न देने पर दागी गोली

शिमला। गाड़ी को पास न देने पर फिल्मी स्टाइल में एक युवक ने गोली चला दी। वारदात विकासनगर में रात करीब 11:30 बजे की है। गोली चलाने वाली आरोपी की गाड़ी एचआर नंबर की है जबकि पीड़ित युवक हिमाचल विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म की पढ़ाई कर रहा है। वारदात के बाद आरोपी अपना नाम ‘मोंटू’ बताकर मोबाइल नंबर भी दे गया है। छोटा शिमला थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने गोली का खोखा (केएफ 765) बरामद कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक चंद्रेश भारद्वाज प्रदेश विश्वविद्यालय में जर्नलिज्म का छात्र है। चंद्रेश विकासनगर में रहता है। रात करीब ग्यारह बजे आईएसबीटी से विकासनगर आ रहा था। इनके पीछे एचआर नंबर की एक कार थी। कनलोग के समीप इस कार ने तेजी से ओवरटेक कर गाड़ी चंद्रेश की गाड़ी के आगे तिरछी खड़ी कर दी। गाड़ी से एक युवक उतरा और बहस करने लगा कि गाड़ी को पास क्याें नहीं दे रहा था? विवाद बढ़ा तो आरोपी गाड़ी से बेसबाल का डंडा लिया और चंद्रेश की गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। माहौल थोड़ा शांत होने के बाद दोनों इस बात पर राजी हो गए कि थाने में जाकर समझौता करते हैं। एचआर नंबर गाड़ी आगे चल रही थी इसी दौरान चंद्रेश ने अपने दो दोस्तों को मोबाइल पर सारी बात बताई और उन्हें विकासनगर पहुंचने के लिए कहा। एचआर नंबर की गाड़ी विकासनगर बस स्टाप पर एक साइड में जा रुकी। चंद्रेश ने भी गाड़ी को किनारे लगा दिया। आरोपी युवक ने कहा कि थाने क्या जाना है, यहीं बात कर लेते हैं। इस दौरान चंद्रेश के दोस्त भी वहां पहुंच गए। तभी एचआर नंबर की एक स्कारपियो गाड़ी वहां आकर रुकी। इसमें कुछ युवक सवार थे। उस गाड़ी के वहां रुकते ही आरोपी युवक ने अपनी गाड़ी से पिस्टल निकाली और हवा में गोली चला दी। पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता का दावा है कि आरोपी नशे में थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक दुल्लर ने कहा कि मुकदमा कायम कर छानबीन अमल में लाई जा रही है।

Related posts