कुल्लू
मैदानी इलाकों में गरमी बढ़ते ही अब पड़ोसी राज्यों के सैलानियों व श्रद्धालुओं ने हिमाचल में दस्तक दे दी है। ऐसे में पुलिस भी सतर्क हो गई है। इसके लिए पुलिस ने बजौरा, सब्जी मंडी चौक, भुंतर व मणिकर्ण रोड पर नाकाबंदी कर दी है। पंजाब से आने वाली गाड़ियों व बाइकों में लगाए जा रह प्रतिबंधित झंडों को उतारा जा रहा है। पुलिस के अनुसार पिछले कुछ दिनों से होली महोत्सव को देखते हुए पंजाब के बहुत से सैलानी व श्रद्धालु बाइक पर मणिकर्ण का रुख कर रहे हैं।
जिसमें नियमों की अनदेखी करते हुए बाइक चला रहे हैं। इस दौरान छह बाइकों के साइलेंसर फटे हुए पाए गए है और एक बुलेट को जब्त किया गया। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि दो दिनों में करीब 500 से ज्यादा बाइक व गाड़ियों के प्रतिबंधित झंडों के डंडों को उतारा गया है। पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।