
नई दिल्ली: विकीलीक्स ने एक बार फिर अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के जरिए गांधी परिवार बड़ा खुलासा किया है विकीलीक्स ने दावा किया है कि 1975 में इमरजेंसी के दौरान एक जासूस प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के घर में रहा करता था और उनकी जासूसी किया करता था।
हांलाकि अभी साफ नही हुआ कि जासूसी करने वाला भारतीय था या विदेशी। जानकारी के अनुसार यह भी पता चला है कि इसी जासूस ने पहले ही यह बात लीक कर दी थी कि इंदिरा गांधी 1977 में आम चुनाव करा सकती हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जासूस ने 26 जून 1975 को इमरजेंसी की घोषणा के बाद इस अपनी सरकार को पत्र भेजा था जिसमें लिखा हुआ था कि इमरजेंसी के पीछे उनके सचिव आरके धन और इंदिरा गांधी के छोटे बेटे संजय गांधी का हाथ है।