कुल्लू। बरसात अपने पूरे रंग में आने से पहले ही तबाही मचाने लगी है। बीते दिन जहां बजौरा के पास बादल फटने से करोड़ों की क्षति लोगों को झेलनी पड़ी थी वहीं कुल्लू जिला के गड़सा घाटी के लोअर नजां गांव में भी बारिश ने भारी तबाही मचाई है। मुसलाधार बारिश के बाद गांव के बीचोंबीच पानी के साथ मलबा बहकर आ गया। इससे दो मकानों को नुकसान पहुंचा है। बाढ़ के रूप में आए इस बरसाती पानी से लोगों की करीब 25 बीघा जमीन पर खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। पारली पंचायत के उपप्रधान टेक राम तथा वार्ड सदस्य खेमराज ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार देर शाम को हुई भारी बारिश से गांव में अफरातफरी मच गई। लोअर नजां निवासी गोविंद सिंह और चेत राम के घरों के आगे भूस्खलन होने से मकानों को नुकसान पहुंचा है। घाटी के ही ठेला गांव के सूरत राम का अढ़ाई मंजिला रिहायशी मकान भी बारिश से ध्वस्त हो गया। इसमें एक बछड़े की मौत हो गई है। हादसे में प्रारंभिक आकलन में तीन लाख का नुकसान आंका गया है।
उपप्रधान ने बताया कि बारिश से हुए नुकसान की जानकारी गड़सा स्थित पटवार सर्कल को दी है। नंद लाल, हीरा लाल, दौलत राम, झारी लाल, गोविंद, नौमी राम, चमन लाल, डोल राम, भीमी राम, खेख राम, किसनी देवी, नमणू राम, घनश्याम, शिव दयाल, बलवीर, खुशी राम, सालीग राम, चेत राम और चैने राम के खेत खलियान इस बारिश में बह गए हैं। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल तबाह हो गई है। भारी बारिश से अपर नजां निवासी लोत राम और योगराज की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। उपप्रधान के मुताबिक बारिश से गांव में करीब 20 लाख का नुकसान हुआ है। पटवारी चैने राम ने बताया कि लोअर नजां गांव में 25 बीघा खेत मलबे की चपेट में आए हैं। झारी लाल, चेत राम तथा चैने राम के मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट को तैयार कर जल्द ही इसे जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। कुल्लू के एसडीएम विनय सिंह ठाकुर ने बताया कि नजां गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट मिलने पर प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।