गंभीर को मिल सकता है सुनहरा मौका, विराट को लगा जुर्माना!

गंभीर को मिल सकता है सुनहरा मौका, विराट को लगा जुर्माना!

किंगस्टन: भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली पर त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस में 20 फीसदी तथा टीम के अन्य खिलाडिय़ों की मैच फीसदी में 10 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। भारत को जमैका के सबीना पार्क में खेले गए इस मैच में श्रीलंका के हाथों 161 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

आईसीसी के आचार संहिता नियमों के अनुसार स्लो ओवर रेट पर आरोपी टीम के खिलाडिय़ों पर मैच फीस का दस प्रतिशत तथा कप्तान को उसका दोगुना जुर्माना भरना पड़ता है। दूसरी ओर टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर की जिम्बाब्वे दौरे से टीम में एक बार फिर से वापसी हो सकती है।

लगातार खेल रही टीम पर थकान का असर इस समय ट्राई सीरीज में साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने संकेत दिए हैं कि धोनी सहित टीम के कई सीनियर खिलाडिय़ों को आगामी जिम्बाब्वे दौरे में आराम दिया जा सकता है तथा टीम से बाहर चल रहे गंभीर की वापसी हो सकती है।

Related posts