भारती जनता पार्टी (भाजपा)ने यूपीए सरकार की भारत निर्माण मुहिम को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि देश की मौजूदा अर्थव्यवस्था डामाडोल है।
भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी ने नई दिल्ली में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कहा कि देश की विकास दर में लगातार गिरावट आ रही है और देश में विदेशी निवेश नहीं हो पा रहा है, परन्तु इसके बावजूद सरकार भारत निर्माण के दावे कर रही है, जो कि हज़म नहीं हो रहे।
रूड़ी ने कहा कहा पिछले 9 सालों में महंगाई लगातार बढ़ी है और आम जनता महंगाई की मार के साथ कराह रही है परन्तु सरकार टीवी पर अपना गुणगाण करने में जुटी है।
काबिलेगौर है कि केंद्र सरकार की तरफ से टी. वी. पर इश्तहारों की एक मुहिम के द्वारा यू. पी. ए. सरकार की तरफ से किए गए कामों का ब्योरा जारी किया जा रहा है, जिसमें सरकार का खूब गुणगाण हो रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि यूपीए अपने कार्यकाल के दौरान हर मोर्चे पर फेल हुई है और प्रधानमंत्री के देश का विकास करने के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।