कालाअंब (सिरमौर)। त्रिलोकपुर पंचायत की खेरी नदी में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने अवैध खनन करते हुए 2 ट्रक टिप्पर और एक जेसीबी को रंगे हाथों दबोच लिया। ग्रामीणों ने बाद में खनन के सामान सहित 4 लोगों को घेर लिया। पंचायत प्रधान प्रदीप कुमार एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों के साथ मौका पर पहुंचे। बाद में इसकी सूचना थाना कालाअंब को दी गई। जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 टिप्परों से 25-25 हजार रुपये और एक जेसीबी से 50 हजार रुपये जुर्माना वसूला।
अवैध खनन की सूचना मिलते ही त्रिलोकपुर पंचायत प्रधान प्रदीप कुमार, पूर्व प्रधान साधू दीन लंबड़दार सिंह, ओम प्रकाश, स्वार मोहम्मद, वीरेंद्र कुमार, वार्ड मेंबर अली हसन, रवि कुमार, अनूप कुमार, सुनील कुमार, सिंगराम, सेलादीन, सुमेर चंद, अयूब खान आदि मौका पर पहुंचे तथा अवैध खनन कर रहे वाहनों को घेर लिया। बाद में खनन कर रहे लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर त्रिलोकपुर पंचायत प्रधान प्रदीप कुमार ने बताया कि अमर उजाला के अभियान ने लोगों को जागरूक किया है। क्षेत्र में कई ऐसे स्थान हैं जहां धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है। खनन माफिया को लोगों की भावना से खेलने नहीं दिया जाएगा।
थाना कालाअंब प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी वाहनोें से तकरीबन एक लाख रुपये जुर्माना वसूला गया है। एक जेसीबी तथा 2 टिप्परों को भी पकड़ा गया है। वाहनों के चालक परिचालकों से पूछताछ की जा रही है