खूनी संघर्ष में 12 लोगों पर मुकदमा

सुल्तानपुर पट्टी/ बाजपुर। पहलवानों के दो गुटों में हुए संघर्ष को लेकर मनमुटाव बना हुआ है। मामले की गंभीरता को लेकर घटना क्षेत्र के इर्द-गिर्द पुलिस बल गश्त पर रहा। बीते दिन हुए खूनी संघर्ष के मामले में यूपी पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बुधवार को राज्य सीमा क्षेत्र में स्थित दुग्ध डेरी पर पहलवानों के दो गुटों के बीच पनप रहा विवाद तूल पकड़ गया था। दोनों गुटों के बीच लाठी डंडे और चाकू चले। इस दौरान पीटते हुए एक युवक ने खलील पहलवान के घर में जाकर शरण ली। जहां फिर से दोनों गुटों के बीच संघर्ष हुआ। इस दौरान चार लोग घायल हो गए। सूचना पर उत्तराखंड और यूपी पुलिस मौके पर पहुंची। घटना क्षेत्र यूपी में होने पर यूपी पुलिस तीन लोगों को हिरासत में ले गई। आक्रोशित लोगों ने चौकी के सामने हाइवे पर जाम लगाकर हंगामा काटा। कोतवाल डीआर आर्य ने पुलिस बल के साथ जाम लगा रही भीड़ को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। तब जाकर जाम खुला था। चौकी इंचार्ज सलाउद्दीन ने बताया कि पट्टी कला निवासी खलील अहमद पहलवान की तहरीर के आधार पर यूपी की स्वार (रामपुर) कोतवाली में आशिफ, राशिद, आरिफ पुत्र मोहम्मद नकी, रहीस अहमद, खलील पुत्र तोफीक, मोहम्मद नकी पुत्र अब्दुल रहीम, सहजाद पुत्र सईद, साजिद पुत्र हामिद और दूसरे पक्ष के मोहम्मद नकी की तहरीर के आधार पर मेहरबान, गुड्डू पुत्रगण खलील अहमद, दिलशाद, आशिफ निवासी पट्टी कला के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Related posts