खज्जियार के सौंदर्यीकरण को 6.14 करोड़

चंबा। मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से प्रसिद्ध खज्जियार के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए लकड़ी के रेन शेल्टरों का निर्माण किया जाएगा। इसमें सैलानियों के बैठने के लिए बैंच भी रखे जाएंगे। खज्जियार को संवारने के लिए 6.14 करोड़ की कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे 27 जून से पहले स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। उपायुक्त संदीप कदम ने बताया कि 10 वर्षों में खज्जियार के सौंदर्यीकरण के लिए व्यापक योजना तैयार की गई है। झील को संवारने के लिए भी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। चंबा में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि खज्जियार के वातावरण में जो ग्रामीण व प्राकृतिक माहौल का समावेश है, उसे नष्ट होने से बचाया जाए।
इस अवसर पर एडीसी संदीप कुमार, एएसपी कुलवंत ठाकुर, डीएफओ चंबा कृपाशंकर सहित एमएल शर्मा, रम्या चौहान, देस राज शर्मा उपस्थित थे।

Related posts