क्षेत्र पंचायत और जिला सीटों का होगा परिसीमन

पिथौरागढ़। नई नगर पंचायतों के गठन वाले इलाकों और ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन वाले इलाकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को देखते हुए क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत की सीटों का परिसीमन किया जाएगा।
सचिव उत्तराखंड शासन कुणाल शर्मा के हवाले से कहा गया है कि परिसीमन उन्हीं इलाकों में होगा जहां नगर पंचायत गठन अथवा ग्राम पंचायत के पुनर्गठन के कारण क्षेत्र पंचायत अथवा जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र प्रभावित हुआ हो। बताया गया कि 25 हजार तक जनसंख्या वाले विकासखंडों में क्षेत्र पंचायत की 20 सीटें होंगी। उससे अधिक जनसंख्या वाले ब्लाकों में जनसंख्या की उत्तरोत्तर अनुपालिक वृद्धि के आधार पर किंतु अधिकतम 40 निर्वाचन क्षेत्र होंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में 24 हजार जनसंख्या वाले ब्लाकों में जिला पंचायत की दो सीटें होंगी। उससे अधिक जनसंख्या वाले ब्लाकों में उत्तरोत्तर अनुपालिक वृद्घि के आधारा पर सीटों का निर्धारण किया जाएगा।
बताया गया है कि परिसीमन वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार होगा। इसके लिए तीन से 6 जून तक प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। 11 जून को निर्वाचन क्षेत्रों की सूची प्रकाशित होगी। 12 से 17 जून तक प्रस्तावों में आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। 18 से 22 जून तक आपत्तियों का निस्तारण होगा। 23 जून को सूची का अंतिम प्रकाश किया जाएगा।

Related posts