
ऊना। स्थानीय क्षेत्रीय अस्पताल में चार सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। यह कदम रोगियों को गुणात्मक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और उन्हें पेश आने वाली दिक्कतों को दूर करने के मद्देनजर उठाया गया है। दस दिन पहले डीसी संदीप कदम ने घोषणा की थी कि एक पखवाड़े के भीतर यहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए जाएंगे।
सीएमओ डॉ. जीआर कौशल ने बताया कि डीसी संदीप कदम ने अपनी घोषणा को मूर्त रूप देते हुए 10 दिन के भीतर ही इस अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करवा दिए हैं। इन चार सीसीटीवी कैमरों में एक कैमरा मुख्य द्वार पर लगाया गया है, जिससे यह हिसाब रखा जा सकेगा कि कितने मरीज एवं उनके अभिभावक अस्पताल में आए।
दूसरा सीसीटीवी कैमरा ओपीडी की पर्ची बनाने वाले कक्ष में स्थापित किया गया है। एक-एक कैमरा इमरजेंसी डोर एवं इमरजेंसी वार्ड में स्थापित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इन कैमरों के लिए जिला प्रशासन ने धन का प्रावधान किया था और निकट भविष्य में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से अस्पताल के हर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
सीएमओ ने कहा कि अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित करने की दिशा में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस अस्पताल में जहां कैंटीन चलती थी, वहां हाइटेक इमरजेंसी बनाई जाएगी और यहां अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण स्थापित किए जाएंगे। इस इमरजेंसी के भवन निर्माण के लिए सिविल वर्क्स के टेंडर हो चुके हैं और जल्दी ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा। अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन स्थापित करने के लिए कमरा बना दिया गया है और एक माह के भीतर इस मशीन की सेवाएं भी यहां रोगियों को उपलब्ध होंगी। क्षेत्रीय अस्पताल में आउटसोर्स करके कैंटीन भी स्थापित की जाएगी।