नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने कहा है कि क्रिकेट में सफाई बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा है कि अब समय आ गया है कि क्रिकेट से ऐसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए, जो इस खेल को बदनाम कर रहे हैं। स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस अगले महीने तक अदालत में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में है। पुलिस आयुक्त का मानना है कि स्पॉट फिक्सिंग ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियोें के विश्वास की हत्या की है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद मैंने क्रिकेट के इतिहास के बारे में जाना। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1932 में खेले गए एक मैच का जिक्र किया। मैच में दो खिलाड़ियों की छींटाकशी पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बिल बुडफूल ने कहा था कि यह खेल बहुत अच्छा है, मगर बर्बाद हो रहा है। अब समय आ गया है कि इसे बदनाम करने वाले खिलाड़ियों को इसमें से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। नीरज कुमार ने कहा कि मेरा भी यही मानना है कि क्रिकेट मैच जेंटलमैन का गेम है, लेकिन ऐसा ही चलता रहा तो लंबे समय तक यह बरकरार नहीं रहेगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस घटना के बाद क्रिकेट प्रशंसक भविष्य में मैदान पर खिलाड़ियों के अजीबोगरीब हरकत को शक की नजर से देखेंगे। खिलाड़ियों और बुकी पर मकोका कानून लगाए जाने पर पुलिस आयुक्त का कहना है कि कानूनविदों की राय लेकर ही इस कानून को लगाया गया है। इस पूरे मामले का मीडिया ट्रायल में क्या होता है, इससे पुलिस का लेना देना नहीं है। पुलिस अपना पक्ष सभी सबूतों के साथ अदालत में रखेगी, जहां न्यायाधीश को अंतिम फैसला करना है। पुलिस आयुक्त से पूछा गया कि इस मामले में क्या और क्रिकेटर पुलिस के राडार पर हैं तो इस पर उन्होंने कहा कि कुछ नाम सामने आए हैं, मगर पूरे सबूतों के बाद ही पुलिस उन पर हाथ डालेगी।
Related posts
-
किसान पैदल कूच करेंगे शम्भू बॉर्डर से दिल्ली, जानिए क्या है योजना ?
शंभू बार्डर से 21 जनवरी को 101 किसान फिर दिल्ली की तरफ पैदल कूच करेंगे। किसान मजदूर... -
आम आदमी पार्टी के ये दिग्गज नेता आज करेंगे नामांकन, संजय सिंह ने मीडिया से सांझा की जानकारी
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Live Updates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन का सिलसिला... -
जेपी नड्डा दिल्ली चुनाव की तैयारियों को लेकर आज कई नेताओ से करेंगे चर्चा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पार्टी की दिल्ली इकाई की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे और...