
रोहड़ू। वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कोटखाई पहुंचने के लिए छात्रों को जान जोखिम में डालकर पैदल रास्ता पार करना पड़ रहा है। दुर्भाग्यवश अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? स्कूल प्रबंधन समिति का कहना है कि आठ माह से बच्चों को इस परेशानी से जूझना पड़ रहा है। लेकिन प्रशासन ने अभी तक इसको लेकर कोई पहल नहीं की है। एसएमसी अध्यक्ष ने सरकार से स्कूल के रास्ते को दुरुस्त करवाने की मांग की है।
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष इंद्र सिंह ने बताया कि कोटखाई में मुख्य सड़क को चौड़ा करने से मलबा पैदल रास्ते में पड़ा हुआ है। बारिश के मौसम में स्कूल के बच्चों और आम लोगों को जान जोखिम में डालकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। मलबे से बरसात में भूस्खलन भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोनिवि तथा प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन प्रशासन ने अभी तक इस रास्त की सुध नहीं ली। उन्होंने कहा कि आठ महीने से लगातार आग्रह के बाद भी समस्या को अनदेखा किया जा रहा है। एसएमसी अध्यक्ष ने सरकार तथा प्रशासन से मांग की है कि मुख्य सड़क के पैदल रास्ते में गिरे मलबे को हटा कर रास्ते का सही निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई हादसा हुआ तो उसके लिए लोनिवि और स्थानीय प्रशासन जिम्मेदार होगा।