क्या अनुराग धूमल के परिवार से नहीं?

आनी/दलाश (कुल्लू)। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि धूमल कहते हैं कि वीरभद्र सिंह परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं तो फिर धूमल बताएं कि क्या अनुराग उनके परिवार से नहीं हैं? उन्होंने आनी दौरे के दौरान नित्थर, दलाश और च्वाई में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने हर जगह अपने नाम के फट्टे लगाने के सिवाय कोई काम नहीं किया। भाजपा को केवल श्मशानघाट के उद्घाटन कर वहां नाम का फट्टा लगाना शेष रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बिना किसी पक्षपात के विकास किया है। सड़क हिमाचल के लोगों की जीवन रेखाएं हैं। कांग्रेस सरकार ग्रामीण सड़कों को एक-एक कर के मुख्य सड़कों के साथ जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि धूमल जब भी सत्ता में आए, उन्होंने मुझ पर हमेशा झूठे आरोप लगाए, लेकिन सच की हमेशा जीत होती है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने क्षेत्र और व्यक्ति विशेष लाभ पहुंचाने की मंशा से मंजूर किए लूहरी प्रोजेक्ट के 34 किमी लंबी दो सुरंगों वाले प्रारूप में भी बदलाव किया जा जा रहा है।

Related posts