
चंडीगढ़
कोरोना वायरस से पटियाला जिले में एक महिला की मौत के साथ ही सोमवार को पंजाब में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 19 गई। वहीं, नौ नए कोरोना पॉजिटिव केस भी सामने आए, जिनके चलते राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 331 तक पहुंच गई। इस बीच 12 और मरीजों के ठीक होने के साथ राज्य में कोरोना पर जीत हासिल करने वाले लोगों की संख्या भी 98 तक पहुंच गई है।
सेहत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को महाराष्ट्र के श्री हजूर साहिब, नांदेड़ से तरनतारन लौटे 14 श्रद्धालुओं में से 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। संक्रमितों में गांव सुर सिंह के पांच और गांव बासरके का एक श्रद्धालु शामिल है। जिला प्रशासन ने गांव सुर सिंह को पूरी तरह से सील कर दिया है और इन श्रद्धालुओं के परिजनों को भी एकांतवास में रखकर उनकी सेहत जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं। जिला तरनतारन अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला था। वहीं, कपूरथला के फगवाड़ा में भी तीन नए केस मिले हैं। ये भी श्री हजूर साहिब से लौटे थे।
इसी दौरान पटियाला में एक, अमृतसर में 5 और मोहाली में 6 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए। राज्य में अब तक 15516 संदिग्ध लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 12333 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। 2853 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 213 लोग उपचाराधीन हैं।
पूरा परिवार आइसोलेशन वार्ड में, भांजे ने दी मुखाग्नि
राजपुरा की पहली कोरोना पॉजिटिव महिला की सोमवार दोपहर पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई। वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। उनका अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की ओर से राजपुरा के इस्लामपुर (आनंद नगर) के श्मशान घाट में पूरे धार्मिक रीति-रिवाज से कराया गया। मृतक महिला के बाकी परिजन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण सरकारी राजिंदरा अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल हैं। इसी कारण उन्हें मुखाग्नि उनके भांजे ने दी।
राजपुरा टाउन पुरानी अनाज मंडी के पीछे रहने वाली महिला पिछले काफी समय से बीमार होने के कारण राजपुरा के एक डॉक्टर से इलाज करवा रही थीं। दिल में तकलीफ होने के चलते उन्हें डालीमा विहार स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। इसी दौरान उनमें कोरोना के लक्षण दिखने पर सैंपल लिए गए।
17 अप्रैल को आई रिपोर्ट में वे संक्रमित पाई गई। इसके बाद उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में दाखिल करवाया गया। इसके बाद प्रशासन की तरफ से उनके संपर्कों की जांच की गई तो उनका पूरा परिवार ही पॉजिटिव पाया गया।
प्रदेश में कोरोना पीड़ितों के जिलेवार आंकड़ों का विवरण इस प्रकार है-
जिला कुल केस उपचाराधीन ठीक हुए मृत्यु
जालंधर 78 68 07 3
मोहाली 63 33 28 2
पटियाला 61 58 02 1
पठानकोट 25 15 09 1
नवांशहर 20 01 18 1
लुधियाना 18 08 06 4
अमृतसर 14 06 06 2
मानसा 13 10 03 0
होशियारपुर 07 01 05 1
मोगा 04 00 04 0
फरीदकोट 03 02 01 0
कपूूरथला 06 03 02 1
तरन तारन 05 05 00 0
रोपड़ 03 00 02 1
संगरूर 03 01 02 0
बरनाला 02 00 01 1
फतेहगढ़ साहिब 02 00 02 0
फिरोजपुर 01 01 00 0
गुरदासपुर 01 00 00 1
मुक्तसर 01 01 00 0