
नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1035 नए मामले सामने आए हैं और इस खतरनाक वायरस से 40 लोगों की मौत हुई है। यह एक दिन में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है।
मंत्रालय ने बताया कि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7447 हो गई है। जिसमें 6565 सक्रिय हैं, 642 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, इस खतरनाक वायरस से अब तक 239 लोगों की मौत हो गई है।
देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां संक्रमितों की संख्या 1666 हो गई है। वहीं, तमिलनाडु 969 मरीजों के साथ प्रभावित राज्यों की सूची में दूसरे और 903 संक्रमित मरीजों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।
सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की हुई है। साथ ही सरकार की तरफ से लगातार लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है।