
मोहाली ( पंजाब)
मोहाली में कोरोना वायरस के नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की सिरदर्दी बढ़ा दी है। पिछले तीन दिनों से कोरोना ने पूरी तरह से कहर मचाया हुआ है। गुरुवार को एक साथ 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसमें 10 लोग वे हैं, जो नांदेड़ से पहुंचे हैं। इनके अलावा दो कोरोना हॉटस्पॉट गांव जवाहरपुर और एक मुल्लांपुर में रहने वाला पीजीआई कर्मी है।
यह पीजीआई कर्मी पहले कोरोना पॉजिटिव आ चुके पीजीआई कर्मी के संपर्क था। उसे स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही होम क्वारंटीन करके रखा हुआ था। जबकि उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन डॉक्टर मनजीत सिंह ने इसकी पुष्टि की है। वहीं, अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 87 हो चुकी है। जबकि जिले में दो लोगों की कोरोना की वजह से जान जा चुकी है। वहीं, 30 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन के लिए नांदेड़ से आए श्रद्धालुओं का कोरोना पॉजिटिव होना प्रशासन के लिए सिरदर्दी बन गया है। कुल 16 श्रद्धालु अभी तक पॉजिटिव आ चुके हैं। इसमें से 15 मोहाली जिले से संबंधित हैं, जबकि एक अंबाला का है। सभी को जिला प्रशासन ने पहले जिला स्तरीय क्वारंटीन केंद्र में रखा था।
वहीं, अब पॉजिटिव आए श्रद्धालुओं को बनूड़ ज्ञान सागर स्थित आइसोलेशन केंद्र में भेज दिया गया है। प्रशासन की कोशिश यही है कि कोरोना की चेन को तोड़कर लोगों को इस बीमारी से राहत दी दिलाई जाए। वहीं, डीसी गिरीश दियालन ने अधिकारियों से कहा है कि कर्फ्यू तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
होम क्वारंटीन लोग रखें इन चीजों का ध्यान
डीसी ने बताया कि जो लोग घरों में अलग से क्वारंटीन रखे जाते हैं। उन्हें मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे लोगों को अपने हाथ साबुन और पानी से धोते रहने चाहिए। खांसी और छींकते समय अपने चेहरे और नाक को कपड़े से कवर करना चाहिए।
कोरोना हॉटस्पॉट जवाहरपुर में सबसे ज्यादा मरीज
पंजाब में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मोहाली में हैं। इनमें 45 जवाहरपुर के ही हैं। वहीं, 25 एक्टिव मरीज हैं। जबकि पीजीआई कर्मचारी या नयागांव के प्राथमिक संपर्क से जुड़े 8 केस हैं। अब तक जिले में 87 केस हो चुके हैं। 30 ठीक हो गए हैं, जबकि 52 एक्टिव केस हैं।