नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कोयला खदान आवंटन घोटाले में कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके बाद आज जिंदल हाउस के बाहर भारतीय जनता युवा और हरियाणा जनहित कांग्रेस के 150 कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले इस प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी पुलिस बलों को तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को लाठियों का इस्तेमाल करना पड़ा।
गौरतलब है कि विपक्ष ने कोयला खदान आवंटन घोटाले में कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल के खिलाफ मामला दर्ज होने के मद्देनजर तत्काल संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने की मांग की है। सीबीआई ने कोयला खदान आवंटन घोटाले में अपना 12वां आरोपपत्र दाखिल किया जिसमें जिंदल और उनकी कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, गगन स्पंज और दो अन्य कंपनियों के नाम शामिल हैं। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक अभी फिलहाल दिल्ली, हैदराबाद और कोलकाता में 19 जगहों पर छापे मारे जा रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक कोयला खदान आवंटन घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई ने नये आरोप पत्र में जिंदल के साथ ही पूर्व कोयला राज्य मंत्री डी नारायण राव केा भी आरोपी बनाया है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि जिंदल ने अपने कायेला खदानों की कुल कीमत के बारे में गलत तथ्य पेश किए और कई खदानों के आवंटन की बात छुपाई। इसके अलावा उनके खिलाफ धोखाधडी का मामला भी दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिंदल की कंपनी को सबसे अधिक 11 खदान आवंटित हुए थे।