कोटखाई में लाखों के विकास कार्य लटके

कोटखाई (शिमला)। नगर पंचायत कोटखाई में लाखों के काम लटक गए हैं। कार्यों की टेंडर प्रक्रिया तो पूरी हो गई है लेकिन नगर पंचायत में कनिष्ठ अभियंता का पद रिक्त होने के कारण कार्य अवार्ड नहीं हो पा रहे हैं। इसके चलते नगर पंचायत कोटखाई में अधिकांश विकास कार्य अधर में लटके हुए हैं।
नगर पंचायत कोटखाई में एक साल से विभिन्न विकास कार्य अधूरे हैं। करीब अस्सी लाख रुपये के कार्य अधर में हैं। नगर पंचायत ने कार्यों की टेंडर प्रक्रिया तो पूरी कर ली है लेकिन कार्य ठेकेदारों को अवार्ड नहीं हो पा रहे हैं। कनिष्ठ अभियंता ही नगर पंचायत में कार्यों को अवार्ड करता है। कनिष्ठ अभियंता का कार्यभार संभालने के लिए लोक निर्माण विभाग के जेई को भी नगर पंचायत में डिपियूट किया गया था लेकिन कुछ दिन के बाद जेई को वापस लोनिवि में अपना कार्यभार संभालना पड़ा। नगर पंचायत में दीवारों, नालियों, सड़कों, पैदल रास्ताें सहित किसान भवन का निर्माण कार्य भी अधर में लटका है। इसके अलावा विकास कार्यों से संबंधित कई महत्वपूर्ण कदम उठाना भी नगर पंचायत के लिए मुश्किल हो गया है। लंबे समय से कनिष्ठ अभियंता के रिक्त पद को भरने की मांग उठाई जा रही है लेकिन पद को भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
नगर पंचायत कोटखाई के अध्यक्ष राविंद्र चौहान ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता का पद लंबे समय से रिक्त है। नपं में लाखों रुपये के विकास कार्य लटक गए हैं। कार्यों के टेंडर तो लगाए गए हैं लेकिन कनिष्ठ अभियंता के अभाव में कार्यों को अवार्ड नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि अभियंता का पद भरने की मांग उठाई गई है।

Related posts