कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द

नई दिल्ली। दिल्ली विवि में खाली पड़े चार हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। डीयू प्रशासन ने चार वर्षीय डिग्री प्रोग्राम के तहत वर्कलोड का निर्धारण कर जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा है। इस संबंध में डीन ऑफ कॉलेज सुधीश पचौरी की ओर से कॉलेजों को एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें नई नियुक्तियों को लेकर कॉलेजों से ब्योरा मांगा ताकि प्रशासन की मंजूरी मिलने के साथ ही कॉलेज नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर सकें। एक बार हर डिसिप्लिन में शिक्षकों की जरूरत का निर्धारण होने के बाद उसे प्रशासन के पास मंजूरी के लिए भेजने को कहा गया है। इस मुद्दे पर नई नियुक्तियों को लेकर संघर्ष कर रहे एकेडमिक्स फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट(एएडी) ने लम्बे समय से अटकी पड़ी नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की है। एएडी के चेयरमैन और पूर्व डूटा अध्यक्ष ने प्रशासन की ओर से कॉलेजों को नियुक्ति प्रक्रिया के लिए भेजे गए पत्र का स्वागत किया है। कॉलेजों को बिना देरी किए चयन समिति बनाने की मांग की है जिससे कि खाली पड़े पदों को भरा जाए।

Related posts