
बंगाणा (ऊना)। उपमंडल की तनोह पंचायत के गांव कैहलवीं में पानी की परेशानी से लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों के मुताबिक पिछले पांच दिन से कैहलवीं में पानी की सप्लाई सुचारु रूप से नहीं मिल रही है। तीसरे दिन सप्लाई में भी एक घंटे से ज्यादा पानी गांववासियाें को नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उनकी इस समस्या का पता है, लेकिन आज तक कोई पुख्ता हल नहीं निकाला गया है। कैहलवीं गांव की जनता के मुताबिक अप्रैल में ही यह हाल है तो मई और जून में इस गांव का क्या होगा? गांववासियों में पुनीत कुमार, राकेश कुमार, प्रकाश चंद, पवन देव, दीपक कुमार, पिरथी चंद ने बताया कि हर साल गर्मियों में उन्हें पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सिलसिला पिछले कई साल से चला आ रहा है। लेकिन, विभागीय अधिकारियों ने उनकी इस समस्या को कभी संजीदगी से नहीं लिया है। कैहलवीं गांव की जनता ने विभाग से घराें के नजदीक हैंडपंप लगाने की गुजारिश की है। आईपीएच विभाग उपमंडल बंगाणा के एसडीओ गणेश दत्त शर्मा ने बताया कि पानी की सप्लाई सुचारु रूप से चली हुई है। दिक्कत पानी की नहीं, पानी छोड़ने की है। कैहलवीं क्षेत्र के आसपास छह पानी के टैंक हैं, लेकिन पानी छोड़ने वाला मात्र एक वर्कर है। जिसकी वजह से पानी की सप्लाई ठीक तरह से नहीं हो पा रही है। जल्द ही लोगों को इस समस्या से निजात दिला दी जाएगी।