राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से फागू, कुफरी और छराबड़ा के बीच कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का प्रयोग सफल रहा है। बर्फबारी से पहले सड़क पर घोल का छिड़काव किया गया था, जिसके बाद सड़क पर बर्फ नहीं जमी।

सड़क पर बर्फ जमने से फिसलन के कारण अब वाहनों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से फागू, कुफरी और छराबड़ा के बीच कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का प्रयोग सफल रहा है। बर्फबारी से पहले सड़क पर घोल का छिड़काव किया गया था, जिसके बाद सड़क पर बर्फ नहीं जमी। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने छराबड़ा में कैल्शियम क्लोराइड का घोल तैयार करने के लिए पहला प्लांट स्थापित कर दिया है।
दरअसल बर्फबारी के बाद सड़कों पर बर्फ जमकर शीशा बन जाती है, जिस पर वाहनों के स्किड होने से जहां ट्रैफिक जाम की समस्या पेश आती है, वहीं दुर्घटनाओं का भी खतरा रहता है। अब राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद ऐसे क्षेत्रों में जहां बर्फ सड़क पर जम जाती है, वहां कैल्शियम क्लोराइड का छिड़काव करेगा।
छिड़काव से पहले कैल्शियम क्लोराइड का गुनगुने पानी के साथ घोल तैयार किया जाता है। प्लांट में मशीनों के जरिये यह घोल तैयार होता है और फिर गाड़ियों में लगी टंकियों में घोल भर कर सड़क पर छिड़काव किया जाता है।
सड़क पर बर्फ जमने से रोकने के लिए कैल्शियम क्लोराइड के छिड़काव का ट्रायल किया गया था, जो कामयाब रहा है। नारकंडा में अभी मैनुअली छिड़काव किया जा रहा है। जल्द ही नारकंडा और खड़ापत्थर में भी प्लांट स्थापित किया जाएगा।– पीपी सिंह, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, ठियोग मंडल