
इस्लामाबाद: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने सीरिया में संकट के कारण अपने प्रस्तावित पाकिस्तान दौरे को अगले महीने तक के लिए टाल दिया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज अहमद चौधरी ने पिछले सप्ताह कहा कि कैरी इस महीने के आखिरी सप्ताह में पाकिस्तान का दौरा करेंगे।
अब पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि सीरिया में चल रहे संकट के कारण अमेरिकी विदेश मंत्री का यह दौरा मध्य जुलाई तक के लिए टल गया है। एक अधिकारी ने कहा कि सीरिया में स्थिति के विकट होने के कारण अमेरिकी प्रशासन को कैरी के दौरे के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश और सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने भी संसद में कहा कि कैरी के अगले महीने पाकिस्तान आने की संभावना है।