
नई दिल्ली

कोरोना के खिलाफ पूरे देश में एक तरह की जंग लड़ी जा रही है जिसके प्रमुख सिपाही हमारे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और अस्पतालों में सफाई करने वाले कर्मी हैं। यह लोग अपनी जान की परवाह न करते हुए भी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने इन लोगों के लिए बड़ा एलान किया है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि अगर इनमें से किसी की भी कोरोना के चलते मौत हो जाती है तो राज्य सरकार इनके परिवार को सम्मान के तौर पर एक करोड़ रुपये की धनराशि प्रदान की करेगी।
सरकार का कहना है कि कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ या कोरोना के वार्ड में साफ-सफाई करने वाले कर्मचारी ही क्यों न हों, इनकी मृत्यु पर परिवार को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे। यह नियम सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों पर लागू होगा।
बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल पांच डॉक्टर कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर व दो मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर शामिल हैं।