
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के भाषण के साथ दिल्ली में हुई छेड़छाड़ के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पंजाब पुलिस ने एक्शन लिया है।
लुधियाना के अलग-अलग थानों में पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले विभोर आनंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अकाली दल को छोड़कर आप में शामिल हुए भावाधस के सीनियर नेता विजय दानव की शिकायत पर थाना सलेम टाबरी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कहा है कि केजरीवाल के एससी-एसटी भाईचारे संबंधी दिए भाषण का वीडियो गलत एडिट कर डाला गया है। इससे आम जनता में अमन शांति भंग हो सकती है। इससे एससी-एसटी भाईचारे को ठेस पहुंची है। थाना दुगरी, थाना साहनेवाल, थाना हैबोवाल, थाना डिविजन पांच और थाना माॅडल टाउन पुलिस ने विभिन्न व्यक्तियों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।