केजरीवाल के भाषण से छेड़छाड़ करने पर पुलिस ने 14 मामले किए दर्ज

केजरीवाल के भाषण से छेड़छाड़ करने पर पुलिस ने 14 मामले किए दर्ज
आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के भाषण के साथ दिल्ली में हुई छेड़छाड़ के बाद उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में पंजाब पुलिस ने एक्शन लिया है।

लुधियाना के अलग-अलग थानों में पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले विभोर आनंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अकाली दल को छोड़कर आप में शामिल हुए भावाधस के सीनियर नेता विजय दानव की शिकायत पर थाना सलेम टाबरी पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कहा है कि केजरीवाल के एससी-एसटी भाईचारे संबंधी दिए भाषण का वीडियो गलत एडिट कर डाला गया है। इससे आम जनता में अमन शांति भंग हो सकती है। इससे एससी-एसटी भाईचारे को ठेस पहुंची है। थाना दुगरी, थाना साहनेवाल, थाना हैबोवाल, थाना डिविजन पांच और थाना माॅडल टाउन पुलिस ने विभिन्न व्यक्तियों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

फरीदकोट में भी विभोर पर दो केस

फरीदकोट के थाना सादिक और थाना सिटी कोटकपूरा में पुलिस ने केजरीवाल का एक पुराना वीडियो वायरल करने के मामले में दिल्ली के सामाजिक कार्यकर्ता और वकील विभोर आनंद के खिलाफ 2 केस दर्ज किए हैं। केस में एससी-एसटी एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं।

बठिंडा में अज्ञात लोगों पर छह केस दर्ज

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का फर्जी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने के आरोप में बठिंडा पुलिस ने अलग-अलग थाने में अज्ञात लोगों पर छह केस दर्ज किए हैं।

वीडियो में अरविंद केजरीवाल को डाॅ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करते हुए दिखाया गया है। यह मामले आम आदमी पार्टी के नेताओं और वालंटियर्स की शिकायत के बाद दर्ज किए गए हैं। बठिंडा की लाल सिंह बस्ती निवासी रणजीत सिंह के बयान के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल का फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जबकि थाना कैनाल काॅलोनी पुलिस ने रवि टांगरी निवासी गुरु नानक नगर बठिंडा के बयान के आधार पर की गई।

इसी तरह थाना सिविल लाइन पुलिस ने मंजीत सिंह मौड़ प्रदेश संयुक्त सचिव एससी विंग पंजाब के बयान पर भी अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज किया है, जबकि आप जिला शहरी अध्यक्ष सुरिंदर सिंह बिट्टू के बयान थाना नेहियांवाला में चाैथा मामला दर्ज किया है, जबकि दर्शन सिंह निवासी तलवंडी साबो के बयान थाना तलवंडी साबो में पांचवां मामला दर्ज किया है। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने लोकप्रिय गायक और आम आदमी पार्टी एससी विंग के जिला अध्यक्ष बलवीर चोटियां के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामले दर्ज किए हैं। देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डाॅ. भीमराव आंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से यह मामला पूरी तरह से चर्चा में है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Related posts