
जम्मू कश्मीर के औद्योगिक विकास के लिए नई केंद्रीय क्षेत्र योजना के तहत प्रोत्साहन के लिए केंद्रीय बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत अब तक 971 निवेशक पंजीकृत हुए हैं। योजना के तहत 2037 तक निवेशकों को पूंजी निवेश प्रोत्साहन, पूंजी ब्याज अनुदान, माल और सेवा कर से जुड़ा प्रोत्साहन और कार्यशील पूंजी ब्याज अनुदान के तहत प्रोत्साहन दिए जाएंगे। पिछले बजट में भी प्रोत्साहन और औद्योगिक विकास के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था।
इस औद्योगिक योजना को वर्ष 2021 में लाया गया था। योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के अब तक निवेश प्रस्ताव आ चुके हैं। अब तक 8000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है। जिसमें करीब 900 औद्योगिक इकाइयों के जमीनी स्तर पर कार्य शुरू करने के दावे किए गए हैं। इस योजना के तहत 500 करोड़ रुपये से अधिक की निवेश की कई इकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं।