केंद्रीय डाक्टरों का दल नैनीताल पहुंचा

नैनीताल। केंद्रीय डाक्टरों की पांच सदस्यीय टीम इन दिनों विभिन्न अस्पतालों में आपदा के दौरान की जाने वाली तैयारियों का जायजा ले रही है। इसी क्रम में टीम ने बृहस्पतिवार को बीडी पांडे जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। पानी के नमूनों जांच में टीम ने पाया कि उसमें क्लोरीन नहीं है। इस पर उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया।
प्रभारी पीएमएस डा. नरेंद्र सिंह ने केंद्रीय डाक्टरों की टीम को अस्पताल में मौजूदा संसाधनों और सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पहाड़ में प्रोस्टेड और थायराइड के रोगियों की संख्या अधिक होती है। अस्पताल में प्रोस्टेड स्कैनिंग और थायराइड जांच से संबंधित उपकरणों के न होने के कारण मरीजों को अन्यत्र रेफर किया जाता है। डा. नरेंद्र ने बताया कि दल के सदस्य आपदा के बाद महामारी के रूप में फैलने वाले रोग और पीलिया, हैजा, वायरल आदि के प्रति भी गंभीर हैं। केंद्रीय दल ने अस्पताल में मौजूदा पानी के नमूने भी लिए। डा. नरेंद्र के मुताबिक पानी के त्वरित जांच में क्लोरीन कतई नहीं पाई गई। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर जल संस्थान के अधिकारियों से पत्राचार कर इसकी जानकारी दी जाएगी।

Related posts