कृषि कार्यालय में एक सप्ताह से लटका है ताला

लंबगांव (टिहरी)। कृषि विभाग के बीज भंडार केंद्र के प्रभारी की गलती से यहां स्थित कृषि कार्यालय पर एक सप्ताह से ताला लटका है। कारण यहां तैनात प्रभारी एक सप्ताह से बिना छुट्टी स्वीकृत कराए नदारद हैं। यही नहीं वे कार्यालय की चाबी भी अपने साथ ले गए। जिससे किसानों को बीज, खाद और दवाइयां नहीं मिल पा रहे हैं।
लंबगांव स्थिति कृषि विभाग के बीज भंडार कार्यालय इंचार्ज नित्यानंद 28 मई से नदारद हैं। कार्यालय बंद होने से धान की रोपाई के लिए काश्तकारों को बीज, खाद और दवाइयां सहित अन्य जानकारियां नहीं मिल पा रही है। कृषक गंभीर सिंह, यशपाल कंडियाल, शैलेंद्र पंवार, महावीर सिंह ने कहा कि कार्यालय में ताला लटका हुआ है। जिससे उन्हें बैंरग लौटना पड़ रहा है। उन्होंने इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही कहा कि जल्द कार्यालय नहीं खोला गया तो आंदोलन किया जाएगा।

कोट –
कार्यालय में अभी दवाइयां, बीज नहीं पहुंचे हैं। जिससे काश्तकारों को परेशानियां हो रही है। गलती से चाबी जेब में आ गई थी। मंगलवार को कार्यालय पहुंच जाऊंगा। जिसके बाद विधिवत रूप से काम शुरू हो जाएगा। – नित्यानंद उनियाल, प्रभारी इंचार्ज बीज भंडार कार्यालय, लंबगांव।

लंबगांव कृषि कार्यालय के प्रभारी के पास मोटणा बीज भंडार केंद्र का भी चार्ज है। उनियाल मोटणा जाने का बहाना कर बिना छुट्टी के ही घर चला गया। कार्यालय की चाबी अपने साथ ले जाने की शिकायत पर तुरंत कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।- -ओमनाथ सिंघवाल, ब्लाक प्रभारी कृषि केंद्र प्रतापनगर।

Related posts