
कुल्लू। एयर विंग एनसीसी कुल्लू की ओर से कुल्लू कालेज में एनसीसी सप्ताह के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अव्वल एनसीसी कैडेटों को पुरस्कारों से नवाजा गया। कार्यक्रम में कुल्लू कालेज की प्रधानाचार्य धनेश्वरी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में प्रधानाचार्य धनेश्वरी शर्मा ने कैडेटों को सम्मानित किया।
विंग कमांडर एलके बिटली ने बताया कि 3 से 8 दिसंबर तक एनसीसी सप्ताह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीसी के कैडेट ने ब्लाइंड स्कूल, बाल आश्रम का दौरा किया। एनसीसी सप्ताह के दौरान कैडेटों ने रक्तदान भी किया। समापन पर डा. दौलत राम ठाकुर ने एचआईवी एड्स के बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में एनसीसी के कैंपों और अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को पुरस्कार बांटे गए। कार्यक्रम में एनसीसी आफिसर डा. ओपी ठाकुर, राम लाल, दिलीप कुमार झा, सतीश, डीके त्रिपाठी, पैनूराम सोनी, सुजीत डे और चंद्र प्रकाश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
ये कैडेट किए गए सम्मानित
कार्यक्रम में रिना ठाकुर, बबली ठाकुर, अनुराधा ठाकुर, बंदना, सुनीता, सविता, अंजना ठाकुर, सोनी ठाकुर, संगीता, शेशन, हरदयाल, नरेंद्र, सुंदर, विजय, बृजलाल, रविंद्र, महेश, चेतन, पप्पू, सुरेश, गोपाल कृष्ण, होतमराम, ओमप्रकाश, भूपेंद्र, महेश, अविनाश राणा, विजय, वीरेंद्र, घनश्याम, अशोक और जितेंद्र आदि एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया।