थानाकलां (ऊना)। छपरोह पंचायत के नरघोटा गांव में कुएं से व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। हालांकि मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है। गांव के कुएं में लाश होने की जानकारी गांव की एक महिला ने पंचायत प्रधान को दी। प्रधान से पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की आयु 45 वर्ष के करीब है। रंग सांवला एवं लंबाई पांच फीट चार इंच बताई गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति को मार कर कुएं में फेंकने का मामला प्रतीत हो रहा है। लाश को कुएं में पड़े एक सप्ताह का समय बीत चुका था। दुर्गंध के कारण लाश के करीब जाना कठिन हो रहा था। इसी कुएं में एक वर्ष पहले गांव की एक युवती का शव भी मिला था। दूसरी वारदात होने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। एडिशनल एसपी ऊना वीरेंद्र सिंह ठाकुुर ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं शव की शिनाख्त की जा रही है।
Related posts
-
ऊना से महाकुम्भ के लिए कल रवाना होगी विशेष ट्रेन, ऐसी और स्लीपर कोच फुल, जानिए पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज महाकुंभ के लिए शुक्रवार से ऊना से विशेष ट्रेन चलेगी। महाकुंभ जाने के लिए लोगों... -
बकरी के दूध से तैयार घी मिलेगा 1800 रूपये प्रति किलो, मिल्कफेड के सभी केंद्रों पर बिक्री के लिए रहेगा उपलब्ध
प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर बकरी के दूध का घी दिवाली से मिल्कफेड के सभी केंद्रों... -
प्रदेश सरकार के माध्यम से पांच युवाओ को विदेश में मिला नौकरी का अवसर
सरकार ने पहली बार हिमाचल के पांच युवाओं को विदेश में रोजगार योजना के तहत सऊदी...