रुद्रपुर। काशीपुर रोड पर एक किसान से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तीन लाख रुपये लूट लिए। घटना की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना गदरपुर के केशवगढ़ निवासी जसवंत सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह रुद्रपुर स्थित बैंक से तीन लाख रुपये निकालकर बाइक से घर जा रहा था। वह काशीपुर रोड स्थित एक होटल के पास पहुंचा तो बाइक सवार तीन युवकों ने उसे ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस बीच वह हड़बड़ा गया और बाइक अनियंत्रित होकर रपट गई। वह कुछ समझ पाता कि बाइक सवार युवकों ने उसकी बाइक की डिग्गी में रखा तीन लाख रुपए की नगदी से भरा बैग उड़ा लिया। इस पर उसने शोर मचाया लेकिन तब तक बाइक सवार भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। साथ ही आरोपियों की धरपकड़ को चेकिंग अभियान चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली। किसान ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। एसएसआई विक्रम राठौर ने बताया कि मामले की तहरीर पुलिस को मिल गई है। पुलिस जांच कर रही है। शीघ्र ही बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।