किशोरी से दुष्कर्म में पड़ोसी गिरफ्तार

नई दिल्ली (ब्यूरो)। मंगोलपुरी इलाके में सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, किशोरी मंगोलपुरी इलाके में रहती है। वह नौवीं कक्षा में पढ़ती है। सोमवार दोपहर पड़ोसी प्रहलाद (24) उसके घर आया। उसने किसी परिचित से मिलवाने की बात कहकर किशोरी को अपने साथ ले गया। सुनसान जगह पर वह किशोरी के साथ जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर उसने जान से मारने की धमकी देकर उससे दुष्कर्म किया। घर आने के बाद किशोरी ने आपबीती परिजनों को बताई। उसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की। मेडिकल जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर ही रही थी कि देर शाम किसी काम से पीरागढ़ी गए किशोरी के पिता ने आरोपी प्रहलाद को वहां देखा। देखते ही उसने शोर मचा दिया। आस पास के लोगों ने उसे दबोचकर मियांवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

Related posts