रामपुर बुशहर। काशापाट पंचायत के पूना गांव के साथ लगती खड्ड में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर जोगनी प्रोजेक्ट में काम करता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद रिश्तेदारों को सौंप दिया है। जानकारी के मुताबिक मदन थापा निवासी नेपाल वीरवार सांय खड्ड में गिर गया। करीब आधा किमी दूर पानी में बहने के कारण सिर और शरीर के दूसरे हिस्से में चोट लगने से मजदूर की मौत हो गई। शुक्रवार को खड्ड से मजदूर का शव बरामद किया गया। एसडीपीओ सुनील नेगी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव रिश्तेदारों को सौंप दिया गया है। मजदूर खड्ड में कैसे गिरा, इसके बारे में पता नहीं चला है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
इधर, सीटू नेता बिहारी सेवगी ने आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से साइट पर मजदूरों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। अगर इंतजाम बेहतर होते तो मजदूर की जान नहीं जाती। उन्होंने बताया कि प्रबंधन से मजदूर को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई गई है। साथ ही मांग की है कि मजदूरों की सुरक्षा को लेकर उचित प्रबंध किए जाएं।