अल्मोड़ा। माल रोड में रीगल सिनेमा के पास आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। संयोग से कार में सवार सभी तीन यात्री सकुशल बच गए।
रविवार दिन में कार संख्या यूपी-01-3337 हल्द्वानी की ओर जा रही थी। दिन में 11 बजे माल रोड में रीगल सिनेमा के पास अनियंत्रित होकर कार ने पहले सड़क किनारे एक टेलीफोन के पोल को टक्कर मारी। इसके बाद कार सड़क के नीचे करीब 10 फीट नीचे जाकर पलट कर मकान से जा टकराई। हालांकि कार में सवार यात्रियों को चोट नहीं पहुंची। संयोग से मकान के समीप भी कोई व्यक्ति नहीं था। जिससे हादसा टल गया। कार दुर्घटना का कारण स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।