नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी और विधानसभा चुनाव से जुड़ी समितियां बनाने को लेकर अभी खींचतान जारी है। प्रदेश नेताओं की तरफ से प्रदेश कार्यकारिणी की लंबी सूची सौंपी गई है जबकि अंतिम रूप कांग्रेस आलाकमान को ही देना है। सूत्रों के अनुसार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी को सौंपी गई है। वे दिल्ली के नेताओं के साथ इस संबंध में एक बैठक कर भी चुके हैं।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल का कहना है कि, प्रदेश कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, महासचिव व कार्यकारिणी के अन्य नामों की सूची तैयार कर एआईसीसी को सौंपी गई है। एक बैठक में उन पर चर्चा भी हो चुकी है। किसी भी समय समिति घोषित की जा सकती है। विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र समिति व प्रचार समिति भी घोषित की जानी है ताकि चुनाव की तैयारियों को गति दी जा सके।
उल्लेखनीय है कि, राहुल गांधी ने बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को दो दिन में कार्यकारिणी व चुनाव से संबंधित समितियों के गठन करने के निर्देश दिये थे। इसके बाद प्रदेश प्रभारी चौधरी वीरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल की टीम ने मिलकर कुछ नाम तय किए हैं। लेकिन नाम को लेकर अभी कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अंतिम फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है। वहीं से सूची को अंतिम रूप दिया जाता है।