काशीपुर। महुआखेड़ा गंज स्थित कारपेट बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। इससे महत्वपूर्ण मशीनें जलने से फैक्ट्री को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री में लगे हाइड्रेंट की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। फायर विभाग के एफएसओ ने फैक्ट्री का मुआयना कर विस्तार से जानकारी ली।
मंगलवार की सुबह फायर ब्रिगेड को महुआखेड़ा गंज स्थित शेख भुल्लन एंड भुल्लन फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली। जब तक अग्निशमन की गाड़ी फैक्ट्री पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। निरीक्षण पर पहुंचे विभाग के एफएसओ संजीवा कुमार ने बताया कि फैक्ट्री के कारपेट विविंग मशीन सेक्शन की मशीन नंबर 2 इलेक्ट्रॉनिक जेकार्ड में आग लगी थी, जिससे पूरी मशीन जलकर नष्ट हो गई।
उन्होंने शार्ट सर्किट से मशीन में आग लगने की आशंका जताई। एफएसओ कुमार ने बताया कि फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही फैक्ट्री कर्मचारियों ने फैक्ट्री परिसर में लगे फायर हाईड्रेंटों की सहायता से आग पर काबू पा लिया था। जो मशीन जलकर नष्ट हुई हैं उसकी कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।