
मोगा (ग्रोवर): गत दिवस सम्पन्न हुए पंचायती चुनाव में मोगा विधानसभा क्षेत्र के गांव कालिएवाला में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा कथित धांधली कर कांग्रेसी उम्मीदवार को हराने को लेकर आज कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने वर्करों सहित मोगा में डी.सी. दफ्तर के सामने रोष धरना दिया जिसकी अगुवाई पूर्व विधायक विजय साथी, युवा कांग्रेस जिला मोगा के पूर्व अध्यक्ष मनजीत सिंह मान व मजदूर-किसान सैल जिला मोगा के अध्यक्ष डा. हरजोत कमल ने की। इस समय संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने गुंडागर्दी की सभी हदें पार कर दी हैं।
उन्होंने कहा कि पंचायती चुनाव में सरकार ने सरेआम लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने कहा कि कल शाम जब गांव कालिएवाला में गिनती चल रही थी तो गिनती में कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही बलजिन्द्र कौर 150 वोटों से आगे जा रही थीं। विरोधी पक्ष की ओर से 3 बार गिनती करवाई गई, पर फिर भी बलजिन्द्र कौर 150 वोटों के फर्क से जीत रही थी तथा विरोधी पक्ष की ओर से चौथी बार गिनती में हेराफेरी की गई तथा 40 वोटों से बलजिन्द्र कौर को पीछे कर दिया।
उन्होंने कहा कि इससे पहले मैंबर पंचायत की गिनती में कांग्रेस पार्टी के 3 मैंबर जोरा सिंह, मनप्रीत सिंह तथा बलवंत सिंह चुनाव जीत गए। चुनाव स्टाफ की ओर से तीनों उम्मीदवारों को विजेता सर्टीफिकेट भी दे दिए गए जिस उपरांत पी.आर.ओ. को कोई फोन आया तथा पी.आर.ओ. ने पंजाब पुलिस के हवलदार गोरा संधू को कहा कि इन कांग्रेसी उम्मीदवारों से सर्टीफिकेट वापस ले लो।
जब कांग्रेसी उम्मीदवारों ने सर्टीफिकेट देने से इंकार किया तो हवलदार ने सर्टीफिकेट छीनकर फाड़ दिए तथा विरोधी अकाली उम्मीदवारों को जबरन विजेता घोषित कर दिया। इस कारण आज कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ गांववासियों ने डी.सी. दफ्तर के आगे धरना दिया। इस अवसर पर ए.डी.सी. मोगा ने धरने में आकर कांग्रेसी नेताओं के साथ बातचीत की तथा कांग्रेसी नेताओं व वर्करों ने ए.डी.सी. मोगा अमित कुमार को अपना मांग पत्र दिया।
ए.डी.सी. मोगा के विश्वास पर ए.डी.सी. मोगा तथा डी.एस.पी. की ज्वाइंट इंक्वायरी लगा दी है तथा उनके विश्वास दिलाने पर कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, कांग्रेसी वर्करों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। साथ ही मनजीत सिंह मान पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि यदि प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न की तो दोबारा पूरे मोगा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी वर्करों समेत धरना दिया जाएगा तथा चक्का जाम किया जाएगा। इस अवसर पर कुलवीर सिंह काला मैंबर ब्लाक समिति, सिंधूरा सिंह, दीप मोगा, दीपू दशमेश नगर, स्वर्ण सिंह कालिएवाला, राजा चेयरमैन एस.सी. सैल आदि भारी संख्या में हाजिर थे।