कहां छपा था सवा करोड़ का जाली चेक?

मैहतपुर (ऊना)। स्थानीय पीएनबी शाखा में कुछ माह पहले 1 करोड़ 20 लाख के जाली चेेक मामले में पुलिस के हाथ उस सरगना तक नहीं पहुंच पाए हैं, जिसने यह जाली चेक प्रिंट करवाया था। जाली चेक कहां और किस प्रिंटिंग प्रेस में छपवाया गया और इस फर्जीवाड़े का मुख्य सरगना कौन है, इस बात की जांच में अभी भी पुलिस जुटी हुई है। हालांकि, फर्जीवाडे़ के इस गिरोह से जुड़े तकरीबन आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर चुकी है जो जमानत पर हैं। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि जाली चेक किस जगह और किस प्रिंटिंग प्रेस में छापा गया था। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने इस बात की पुष्टि की है। पीएनबी की स्थानीय शाखा में लगाए गए चेक नंबर एफईक्यू-043198 पर जो खाता नंबर अंकित था, वह लार्ज कॉरपोरेट शाखा आश्रम रोड़ अहमदाबाद की फर्म ओसवाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है। जिस व्यक्ति ने जाली चेक बैंक में दिया था, उसने अक्तूबर 2012 में ही 1100 रुपये का अपना नया खाता भी खुलवाया है। जाली चेक पर ओसवाल इंडस्ट्रीज के खाता संचालक के हस्ताक्षर किसने किए थे और जाली चेक की प्रिंटिंग कहां हुई थी, पुलिस इस बात की संजीदगी से तफ्तीश कर रही है। मास्टर माइंड अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। अभी तक पकड़े गए सभी मोहरों को अदालत से जमानत मिल चुकी है। डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि जांच फाइनल स्टेज पर हैं, चेक की प्रिंटिंग कहां से हुई और किसने करवाई यह पता लगाया जा रहा है।

Related posts