
जम्मू
कश्मीर में कोरोना वायरस के मामले आने का सिलसिला जारी है। आज यानी कि सोमवार को कश्मीर में 22 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 546 हो गई है। इसमें जम्मू से 58 और कश्मीर संभाग से 488 मामले हैं।
अबतक प्रदेश में सात लोगों की मौत हो चुकी है। इन मृतकों में छह कश्मीर व एक जम्मू संभाग का है। वहीं अब तक 164 मरीज स्वस्थ हो चुके है