कर्मचारी संघों में गुटबाजी, घमासान

कुल्लू। जिले में कर्मचारी महासंघों में घमासान छिड़ गया है। वर्तमान जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष आशु गोयल ने दो दिन पूर्व जिले के सभी सात खंडों तथा जिला कार्यकारिणी के चुनावों की तिथि को घोषित किया है। वहीं, अब गुलशन गुट ने भी चुनावी तिथियों को घोषित किया है।
प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ समन्वय समिति की बैठक में इन तिथियों को फाइनल किया है। समिति के संयोजक एलआर गुलशन ने बताया कि जिले के सभी खंडों के चुनावों को लोकतांत्रिक तथा संवैधानिक तरीके से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक जुलाई को निरमंड ब्लाक के चुनाव होंगे। तीन को आनी, पांच को बंजार, आठ को भुंतर, नौ को कटराईं,11 को मनाली तथा 12 जुलाई को कुल्लू शहरी इकाई के चुनाव होंगे।
गुलशन ने कहा कि 14 को जिला कार्यकारिणी के चुनाव करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। संघ उसी को अपना समर्थन देगा। जिसे सरकार मान्यता देगी। उन्होंने कहा कि कर्मचारी हितों के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं करने दिया दिया जाएगा।

Related posts