
शिमला

प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू के दौरान एचआरटीसी की किसी भी बस का संचालन नहीं होगा। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही फेक न्यूज को लेकर एचआरटीसी प्रबंधन ने साफ किया है कि जब तक कर्फ्यू चल रहा है तब तक बसें चलाने का प्रश्न ही नहीं उठता। प्रदेश सरकार के आदेशों पर ही एचआरटीसी अब बसों का संचालन शुरू करेगा।
सोशल मीडिया पर एचआरटीसी बसें चलने की फेक न्यूज को लेकर हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस स्टेशन शिमला ने भी अपने फेसबुक पेज पर स्पष्टीकरण दिया है। एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक ट्रैफिक पंकज सिंघल ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान बसें संचालित चलाने का सवाल ही नहीं उठता।
शरारती तत्वों ने यह फेक न्यूज सोशल मीडिया पर प्रसारित की है। प्रदेश सरकार के आदेशों पर ही बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। कर्फ्यू के दौरान एचआरटीसी बसें चलने की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर प्रसारित करने वालों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की भी तैयारी है।