बागेश्वर। एजूकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन का बुधवार से सातवां तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन शुरू हो गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास सहित अतिथियों ने कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। श्री दास ने कर्मचारियों से कहा कि वह अपने अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का भी निर्वहन करें। कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि को 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जीजीआईसी की छात्राओं ने वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए।
तहसील मार्ग के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आर्या ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि जिला स्तरीय समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। कपकोट की ब्लाक प्रमुख पुष्पलता मेहता, खंड शिक्षा अधिकारी राम संजीवन, गोविंद पंत राजू, श्याम सिंह रावत आदि ने संबोधित किया। प्रांतीय सचिव शूरवीर असवाल ने मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों की नियमावली बनाने, बोर्ड कार्यालय के मिनिस्ट्रीयल संवर्ग का वाहन भत्ता अविभाजित उप्र की भांति 180 दिन दिए जाने आदि की मांग उठाई गई। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष उमेद सिंह बिष्ट ने की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष यमन सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, पूरन सिंह बिष्ट, धीरेंद्र पाठक, रमेश पांडे, मोहन चंद्र, जिला महामंत्री किशन चंद्र बचखेती, कैलाश चंद्र कांडपाल, भुवन जोशी, एमसी चंदोला, आदि मौजूद थे। संचालन जगमोहन रौतेला ने किया।