करोड़ों की योजना फिर भी प्यासी हजारों की आबादी

बंगाणा (ऊना)। करोड़ों रुपये की तूतडू-कोहडरा उठाऊ पेयजल योजना का लोगों कोई लाभ नहीं मिल रहा। 17 पंचायतों के लिए के शुरू की इस योजना में तीन और अतिरिक्त पंचायतों को जोड़ने से ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। कुटलैहड़ के हजारों ग्रामीणों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। लोगाें को पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि समय रहते समस्या का हल न हुआ तो उन्हें मजबूरन उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
देवराज शर्मा, प्रकाश चंद, ओम प्रकाश, राज कुमार, केसरदीन, राजेश कुमार, मनोहर लाल, प्रेम चंद शर्मा, अनिल ठाकुर, तारा चंद एवं रोशन लाल ने कहा कि पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए 17 पंचायतों के लिए तूतडू-कोहडरा उठाऊ पेयजल योजना बनाई गई थी लेकिन स्कीम में प्लाहटा, खरयालता तथा डीहर तीन पंचायतें और जोड़ दी। इससे पेयजल योजना गर्मी के दिनों में हांफ गई। पेयजल किल्लत का भारी सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि उन्हें पेयजल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। पिछले काफी समय पेयजल सप्लाई ठप्प पड़ी है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि गर्मी के चलते प्राकृतिक कुएं भी सूखने की कगार पर पहुंच गए हैं। उधर, आईपीएच विभाग के एक्सिईयन हरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि बौल नसबंदी केंद्र के पास पाइप टूट गई है। इससे यह समस्या पेश आ रही थी। अब पाइप लाइन जोड़ दी है।

Related posts