कबाड़ को लेकर हुई अनबन सुलझी

बद्दी (सोलन)। बरोटीवाला के टिपरा में बंद पड़ी फैक्टरी में कबाड़ को लेकर दो गुटों में पनपा तनाव समाप्त हो गया है। इंटक के बीबीएन के अध्यक्ष गुरमैल चौधरी की देखरेख में दोनों गुटों में आपसी समझौता हो गया है। पुलिस ने फैक्टरी से तीन रिवाल्वर, दो पिस्टल और तीन बंदूकों को अपने कब्जे में लिया था। बरोटीवाला पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और जांच में सभी हथियारों के लाइसेंस, परमिशन सही पाए गए।
थाना प्रभारी क्षमादत्त शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को टिपरा में बंद पड़ी एक फैक्टरी में दो गुटों में लेनदेन को लेकर झड़प हो गई थी। सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच पुलिस को फैक्टरी से आठ बंदूकें और रिवाल्वर मिली थी। पुलिस ने इस असले को कब्जे में ले लिया था। बताया जा रहा है कि फैक्टरी के संचालकों ने फैक्टरी से निकलने वाले कबाड़ को पहले स्थानीय कबाड़ी को ठेका दिया हुआ था लेकिन बाद में इसी कबाड़ को अधिक रेट पर दूसरे कबाड़ी को दे दिया था। जिस फैक्टरी में तनाव पैदा हो गया था। पुलिस ने शनिवार को सभी हथियारों की जांच की गई। जांच के लिए सात लोगों को थाना बुलाया गया था। सभी हथियारों के लाइसेंस थे। इन हथियारों का कोई प्रयोग भी नहीं हुआ था। इन हथियारों को देश में कहीं पर भी रखने की मंजूरी थी। जांच के बाद हथियारों को वापस लौटा दिया है।

Related posts