कनाडाई पुलिस ने जारी की 11 गैंगस्टर्स की सूची, हिंसक गैंग्स्टरों की सूची में पंजाब मूल के नौ लोग शामिल

कनाडाई पुलिस ने जारी की 11 गैंगस्टर्स की सूची, हिंसक गैंग्स्टरों की सूची में पंजाब मूल के नौ लोग शामिल

कोलंबिया।
कनाडा में पुलिस ने 11 लोगों की पहचान उजागर करते हुए सार्वजनिक चेतावनी जारी की है जो गैंगस्टर्स को लेकर है। इनमें 9 पंजाब मूल के हैं और सामूहिक हिंसा में चरम स्तर तक जुड़े हैं। जनता को उनके पास रहने से बचने की चेतावनी दी गई है।

वैंकूवर पुलिस और बीसी रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के साथ साझेदारी में ब्रिटिश कोलंबिया की संयुक्त बल विशेष प्रवर्तन इकाई ने यह चेतावनी जारी की। सूची में जिन लोगों के नाम हैं उनमें शकील बसरा (28), अमरप्रीत सामरा (28), जगदीप चीमा (30), रविंदर सरमा (35) बरिंदर धालीवाल (39) एंडी सेंट पियरे (40) गुरप्रीत धालीवाल (35) रिचर्ड जोसेफ व्हिटलॉक ( 40), आमरूप गिल (29), सुखदीप पंसल (33) और सुमदीश गिल (28) शामिल हैं। पुलिस एजेंसियों ने इन लोगों का मध्य नाम नहीं लिखा है।

संपत्ति जब्त करने से नहीं हिचकेंगे
सहायक कमांडर मैनी मान ने कहा, संभव है कि सूचीबद्ध लोगों को प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर निशाना बनाएं। उन्होंने कहा कि इन लोगों की वजह से उनके दोस्त और परिजन भी परेशानी में पड़ सकते हैं। हम चाहते हैं कि ब्रिटिश कोलंबिया निवासी उनके चेहरे पहचान लें। उन्होंने कहा, इन गैंगस्टर्स को रोकने के लिए प्रशासन उनकी संपत्ति भी जब्त करने से नहीं हिचकेगा। यह चेतावनी गैंगस्टर मेनिंदर धालीवाल की हत्या के बाद सामने आई है।

Related posts