कनलोग वार्ड में मुश्किलें हजार

शिमला। नगर निगम की पूर्व महापौर मधू सूद के गृह वार्ड कनलोग में दिक्कतों का अंबार है। बच्चे सड़क पर खेलने को मजबूर हैं। गंदगी से भरी नालियां पूरी घरों के आगे ही खुली पड़ी हैं। यहां रोगी वाहन लायक सड़कें भी गड्ढों से भरी हैं। जंगल से होते हुए लोगों को कनलोग पहुंचना पड़ता है। रास्ते में स्ट्रीट लाइटों के खंभे तो हैं लेकिन ट्यूब नहीं हैं। रात को लोगों को मजबूरी में बाजार आना पड़े तो उन्हें टैक्सी का ही सहारा लेना पड़ता है। शुक्रवार को कनलोग वार्ड के दौरे पर गए महापौर संजय चौहान और उपमहापौर टिकेंद्र पंवर के समक्ष लोगों ने समस्याओं का पिटारा खोला।
सुभाष वर्र्मा, राजेंद्र जिंदा, सुरेंद्र शर्मा, पलक राम ठाकुर, कौल राम वर्मा, बीआर वर्मा, दिलाराम, प्यारे लाल, शिवराज सिंह, दलीप सिंह, देवेंद्र कंवर, आशा, मधू, गीता, सिमी, बच्चन सिंह नेगी, एसएस परमार, बुद्धि सिंह शांडिल, नरेश शर्मा और एडवोकेट राज कुमार चौबा ने समस्याएं गिनवाईं। लोगों ने कहा यहां पार्किंग को जगह नहीं है। संकरी सड़कें हैं। किसी वाहन से पास लेना हो तो कई बार आधे रास्ते से वापस कनलोग पहुंचना पड़ता है। कारोबारियों के लिए कोई नल या शौचालय नहीं है। पानी घर से लाना पड़ता है। कनलोग के लोगों की सुविधा के लिए टैक्सी तो है लेकिन उन्हें इसमें बैठने के लिए जगह नसीब नहीं होती है। बसें भी लालपानी और खलीनी से सुचारु हैं लेकिन कनलोग के लिए बस सेवा नहीं है। रेलिंग की व्यवस्था पूरी तरह से नहीं की गई है।

मौके पर निपटाई छोटी समस्याएं
महापौर संजय चौहान ने समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। निगम अफसरों के साथ वार्ड पर गए महापौर ने छोटी-छोटी समस्याओं को मौके पर ही दूर करने के आदेश दिए।

उपमहापौर टिकेंद्र पंवर भी रहे मौजूद
कनलोग वार्ड के दौरे में महापौर के अलावा उपमहापौर टिकेंद्र पंवर, सहायक आयुक्त नरेश ठाकुर, निगम अभियंता विजय गुप्ता, वन मंडलाधिकारी इंद्रकुमार, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डा. उमेश भारती, वास्तुकार एवं योजनाकार राजीव शर्मा सहित कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।

लोगों में दिखी तेंदुए की दहशत
लोगों ने कहा कनलोग वन क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। वन क्षेत्र की अगर इको प्रोग्राम के तहत फेंसिंग कर दी जाए तो जंगली जानवरों से कुछ राहत मिल सकती है। समिट्री के इलाके में उगी झाड़ियों को भी समय-समय पर काटने की मांग की गई।

दो दर्जन लोगों को नोटिस
पेयजल एवं सीवरेज शाखा, स्वास्थ्य शाखा और वन शाखा के अधिकारियों ने कनलोग के दो दर्जन से अधिक लोगों को नोटिस भी जारी किए। डाउन पाइप खुले में छोड़ने, सीवरेज की मेन पाइप से कनेक्शन नहीं लेने, किचन वेस्ट को खुले में फेंकने, कूड़ा खुले में फेंकने और भवनों के साथ स्थित पेड़ों की शाखाएं काटने पर नोटिस जारी किए गए।

Related posts