ओवर लोड माल ढो रहे आठ टिप्पर जब्त

मैहतपुर (ऊना)। हिमाचल से पंजाब को रेत बजरी से भरे टिप्परों में ओवर लोडिंग का सिलसिला रोके नहीं रुक रहा है। बीती रात को 10 बजे से एक बजे के बीच ऊना जिला के अलग अलग ठिकानों पर निरीक्षण के दौरान आरटीओ ऊना ने आठ ऐसे टिप्परों को जब्त किया है जिनमें रेत बजरी को ओवर लोडिंग से पंजाब ले जाया जा रहा था। आरटीओ ऊना रमेश चंद ठाकुर ने इस बात की पुष्टि की है। जब्त किए गए टिप्परों के मालिकों को बुलाया गया है। उनके आने के बाद ही इन पर जुर्माना ठोका जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि बीती रात जिला के झलेड़ा, रामपुर समेत कुछ अन्य स्थानों पर हिमाचल से पंजाब को रेत बजरी से भरे टिप्परों को रोककर उनका निरीक्षण किया गया जिनमें निर्धारित माल से कहीं ज्यादा रेत बजरी को लोड किया गया था जो कि नियमानुसार गैरकानूनी है। इन टिप्परों का बजन करवाने के बाद उन्हें आरटीओ रमेश ठाकुर ने जब्त कर लिया है। यह सिलसिला पिछले लंबे अरसे से चला आ रहा है। हिमाचल से पंजाब को रेत बजरी की सप्लाई करने वाले टिप्परों में अमूमन ओवर लोडिंग की जाती है। इस तरह के मामले पहले भी कई पकड़ में आए और उन टिप्पर मालिकों को जुर्माना भी ठोका गया लेकिन ओवर लोडिंग का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उधर आरटीओ रमेश चंद ठाकुर ने कहा कि विभाग हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है। नियमों को ताक पर रखने वाले टिप्पर आपरेटरों के खिलाफ नकेल कसी जा रही है।

Related posts