ओलों ने फिर लिटाई गेहूं की फसल

पालमपुर/पंचरुखी (कांगड़ा)। पालमपुर और इसके आसपास के इलाके में शनिवार को अचानक हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, जिले के अन्य इलाकों में मौसम साफ रहा। धर्मशाला मेें बेशक बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक शनिवार को पालमपुर और पंचरुखी इलाके के आसपास जमकर बारिश हुई। जबकि कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। इससे गेहूं की फसल और फूलदार पौधों को नुकसान हुआ है। कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश से तो अभी अधिक नुकसान नहीं है। लेकिन जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है। उन इलाकों में गेहूं की फसल व फूलदार पौधों को नुकसान पहुंचा है। बटाहण, सलियाणा, अंद्रेटा, बाहड़ू आदि कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है। खासकर पंचरुखी इलाके में अभी करीब डेढ़ सप्ताह पहले ही भारी ओलावृष्टि हुई थी। लेकिन फिर से ओलावृष्टि होने से किसानों को नुकसान पहुंचा है। उधर, कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डा. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि बारिश से जिन इलाकों में गेहूं की फसल पक गई है। वहां पर नुकसान हुआ है।

Related posts